स्वच्छ हिमाचल अभियान के तहत घुमारवीं में की गई साफ-सफाई

Spread the love

 

बिलासपुर – 9 से 15 अगस्त तक प्रदेश में चलाए जा रहे स्वच्छ हिमाचल अभियान, 2021 के अंतर्गत नगर परिषद घुमारवीं में सफाई अभियान का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान नगर परिषद कार्यालय घुमारवीं से लेकर उपमण्डलाधिकारी (ना) घुमारवीं कार्यालय व घुमारवीं वार्ड न. 3 तक विशेष सफाई अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान शहरी, ग्रामीण, औद्योगिक व वन क्षेत्रों में साफ-सफाई की जाएगी।

इस अवसर पर एसडीएम घुमारवीं ने स्थानीय लोगों से अपने परिवेश का स्वच्छ करने व अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आग्रह किया।

उन्होंने बताया कि अभियान में क्लीन घुमारवीं ग्रीन घुमारवीं के सदस्यों तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों का सहयोग लिया जाएगा तथा 10 अगस्त को नगर परिषद रैन बसेरा से प्रातः 10ः30 बजे से नगर परिषद रैन बसेरा व घुमारवीं वार्ड न. 2 तक सफाई की जाएगी।

इसी तरह 11 अगस्त को अम्बेडकर चैक से अबढाणीघाट व दकडी बाउडी व वार्ड न. 7 तक साफ सफाई की जाएगी।

12 अगस्त को दकडी चैक से सिल्ह व घुमारवीं वार्ड न. 4 तथा 13 अगस्त को मीट मार्केट से घुमारवीं वार्ड न. 5 में घरों व रास्तों की साफ-सफाई तथा झाड़ियों की कटाई की जा जाएगी। इसी तरह 14 अगस्त को शास्त्री कलोनी, चैहड़ कल्याणा तथा 15 अगस्त को नगर परिषद के पार्षदों व कर्मचारियों के साथ स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

इस दौरान नगर परिषद घुमारवीं के अध्यक्ष रीता सहगल, नगर परिषद पार्षद कपिल शर्मा सहित अन्य पार्षद उपस्थित रहे।