सोलन-लानाबाका मार्ग पर सड़क से उतरी निजी बस, टला हादसा…

Spread the love

शनिवार को सोलन-लानाबाका मार्ग पर एक निजी बस सड़क से नीचे उतर गई। सौभाग्य से हादसा टल गया। हालांकि, आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी की वजह से बस बेकाबू हुई। घटनास्थल का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया।

चंद रोज पहले नौहराधार के समीप चाड़ना में भी एक निजी बस हादसे का शिकार होते-होते बाल-बाल बची थी। बताया गया था कि चालक ने चलती बस के टायर निकलते हुए देख खतरा भांप लिया था, लिहाजा लंबी विस्सल बजाकर तुरंत ही बस में ब्रेक लगवा दी। करीब चार सप्ताह से प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से हिमाचल पथ परिवहन निगम की खटारा बसों की खबरेें सामने आ रही हैं। अब निजी बसों को लेकर भी तस्वीरें व वीडियो सामने आने लगे हैं।