स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत शहर में स्कूली और आईटीआई छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली,सोलन शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने का लिया गया संकल्प
देशभर में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को सोलन में भी स्वच्छता को लेकर एक रैली निकाली गई जिसे डीसी सोलन मनमोहन शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह रैली सोलन के शूलिनी माता मंदिर से शुरू होकर चौक बाजार से लोअर बाजार और मालरोड होते हुए ओल्ड डीसी ऑफिस तक पहुंची जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों और आईटीआई के छात्राओं सहित नगर निगम के कर्मचारियों ने भाग लिया।
डीसी सोलन मनमोहन शर्मा ने बताया कि देशभर में स्वच्छता ही सेवा अभियान चला हुआ है। इसको लेकर आज सोलन में स्कूली छात्रों ने एक रैली जागरूकता को लेकर निकाली है।उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ विभिन्न कार्यक्रम भी जिलेभर में 2 अक्टूबर तक चलते रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस रैली के माध्यम से लोगों को स्वच्छता को लेकर जागरूकता लाई जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील भी की है कि अपने आसपास के क्षेत्र और पर्यावरण को साफ सुथरा बनाए रखें और यहां वहां कूड़ा ना फेंकें।