सोलन में NHAI की लापरवाई, फ्लाईओवर से कार पर गिरा लोहे का टुकड़ा

Spread the love

सोलन के चंबाघाट में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण  की बड़ी लापरवाही सामने आई है। निर्माणाधीन फ्लाईओवर का कार्य के चलते लोहे का बड़ा टुकड़ा चलती कार के पिछले शीशे पर गिर गया। जिस कारण कार का पिछला शीशा टूट गया। कार में बच्चों सहित परिवार सफर कर रहा था। गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा पेश नहीं आया। जानकारी के अनुसार शिमला निवासी खेमराज शर्मा अपनी धर्मपत्नी एवं छोटे बच्चों के साथ कार (HP 63D3543) में शिमला से सोलन की तरफ आ रहे थे। इस दौरान जैसे ही कार निर्माणाधीन फ्लाईओवर के नीचे से क्रॉस हुई तो एक लोहे का बड़ा टुकड़ा फ्लाईओवर से नीचे गिरा जोकि कार के पिछले शीशे में लगा। जिससे कार का शीशा टूट गया। यदि यह लोहे का टुकड़ा कार के अगले शीशे पर या छत पर गिरता तो किसी की जान भी जा सकती थी।  हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई अमल में लाई है। वही एनएचएआई ने भी इसको लेकर अपनी गलती मानी है