सोलन में गहराया पेयजल संकट, एक सप्ताह तक पानी न गंवाए व्यर्थ : महापौर

Spread the love

विद्युत विभाग के सब स्टेशन में समस्या के चलते सोलन में पेयजल संकट की समस्या गहरा गई है। जिस वजह से जल शक्ति विभाग द्वारा नगर निगम को पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। नगर निगम पानी देने में असमर्थ है और लोगों को जैसे-तैसे कर के पांच दिन बाद पानी दिया जा रहा है। यह समस्या एक सप्ताह तक और रहेगी।   नगर निगम सोलन की महापौर ऊषा शर्मा ने बताया कि गौडा स्थित विद्युत विभाग के सब स्टेशन में समस्या आ गई है, जिससे टैंक में पानी की सप्लाई नहीं पहुंच रही है। सभी से अपील है कि पांच दिन बाद पानी देने का प्रयास किया जा रहा है। विशेषज्ञ समस्या का निराकरण करने पहुंचे है लेकिन अभी इस व्यवस्था को सुचारू करने में एक सप्ताह लगेगा। सभी से अपील है कि एक सप्ताह तक पानी को व्यर्थ न गवाएं।