वर्तमान समय में समाज के युवा वर्ग में नशाखोरी के प्रचलन को रोकने के लिये सोलन पुलिस द्वारा जहां नशा ख़ासकर हेरो#इन चि#ट्टा की आपूर्ति ज़िला में ख़त्म की जा रही है, वहीं जन-साधारण की सहभागिता एवम् सहयोग से इसकी डिमांड रिडक्शन यानी माँग में कमी को लाने के लिए एक विशेष कार्य योजना रुस्तम का आरम्भ किया गया है । सोलन पुलिस द्वारा इस उद्देश्य को पाने के लिए समाज के विभिन्न हितधारकों को मुहिम में शामिल करके नशे /व्यसनों के विरूद्ध लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसमें शामिल प्रतिभागियों तथा अन्य Volunteers को जिला सोलन में
विभिन्न सार्वजनिक स्थलों, स्कुलों तथा पंचायत स्तर पर लोगों/स्कुली छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक कर रहे हैं तथा नशा त्यागने के लिये प्रोत्साहित कर रहे हैं । यह संगठन लघु नाटिकाओं (skits) के माध्यम से लोगों को नशा त्यागने को प्रोत्साहित करने तथा नशे के दुष्प्रभावों के बारे में अवगत करवाता हैं ।रुस्तम वॉलंटियर द्वारा सोलन स्थित माल रोड़ तथा कसौली में लघु नाटिकाओं (skits) का आयोजन करके लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के विरूद्ध जागरूक किया गया । इन आयोजनों के प्रति लोगों में काफी रूचि व उत्साह देखा जा रहा है ।सोलन पुलिस की यह मुहिम लगातार जारी है।