सोलन जिला 22 अगस्त तथा 29 अगस्त 2021 को विशेष लोक अदालत ‘जनता के द्वार’ आयोजित की जाएंगी। यह जानकारी जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी कपिल शर्मा ने दी।
कपिल शर्मा ने कहा कि इस विशेष लोक अदालत में मोटर वाहन अधिनियम के चालानों का निपटारा किया जाएगा। पूर्व लोक अदालत बैठक 16 अगस्त से 21 अगस्त 2021 तथा 23 अगस्त से 28 अगस्त 2021 तक आयोजित की जाएंगी। यह लोक अदालत मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी सोलन (सीजेएम कोर्ट) व अन्य सभी न्यायिक दण्डाधिकारी के न्यायालयों में जहां मोटर वाहन अधिनियम के चालान लंबित हैं, में आयोजित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि यह लोक अदालत जिला मुख्यालय सोलन सहित कण्डाघाट, अर्की, कसौली एवं नालागढ़ स्थित न्यायालयों में भी इन्हीं तिथियों को आयोजित की जाएगी।