सोलन जिला में अब मरीजों को मोबाइल एक्स रे मिशन की सुविधा मिलेगी।

Spread the love

यूको बैंक सोलन द्वारा स्वास्थ्य विभाग को 26 लाख रुपए की मोबाइल एक्सरे मशीन डोनेट की गई है। इस मशीन के मिलने से जिला भर में रोगियों को सबसे अधिक फायदा होगा तथा क्षय रोग की पहचान समय पर की जा सकेगी। इससे पहले स्वास्थ्य विभाग के पास मोबाइल एक्स-रे मशीन नहीं थी जिसकी वजह से विभाग को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।

उपायुक्त कार्यालय सोलन में क्षय रोग दिवस के अवसर पर क्षय रोग मुक्त पंचायत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर यूको बैंक सोलन द्वारा सीएसआर बजट के तहत 26 लाख रुपए की मोबाइल एक्सरे मशीन स्वास्थ्य विभाग को डोनेट की गई।

इस अवसर पर यूको बैंक के अंचल प्रमुख प्रदीप आनंद केसरी ने कहा कि उनके द्वारा दी गई मोबाइल एक्स-रे मशीन से यदि एक भी व्यक्ति की जान बचती है तो उनके द्वारा दिया गया यह दान सफल होगा । उन्होंने कहा कि क्षय रोग मुक्त समाज बनाने में यूको बैंक अपना हर संभव योगदान देगा। उन्होंने क्षय रोग मुक्त घोषित की गई सभी पंचायत को शुभकामनाएं दी।

यह मोबाइल एक्स रे मिशन उपयुक्त सोलन मनमोहन शर्मा के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग सोलन को दी गई है । इस अवसर पर सीएमओ सोलन डॉ अमित रंजन व यूको बैंक सोलन की मुख्य प्रबंधक निधि शर्मा सहित पंचायत के कंई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

इस अवसर पर उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने कहा कि क्षय रोग का उपचार 100% संभव है उन्होंने कहा कि सोलन जिला की 35 पंचायत को क्षय रोग मुक्त घोषित किया गया है।
सीएमओ सोलन डॉक्टर अमित रंजन का कहना है कि मोबाइल एक्स रे मिशन एक छोटी पोर्टेबल मशीन होती है जिसे आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं स्वास्थ्य विभाग के पास इस तरह की मशीन नहीं थी जिसकी वजह से फील्ड में लगने वाले स्वास्थ्य कैंप में मरीजों के एक्स नहीं हो पाए थे इस मशीन को यूको बैंक द्वारा डोनेट किया गया है अब मरीजों को फील्ड में एक्सरे की सुविधा भी मिल सकेगी
ChatGPT said:
सोलन जिला को मिली मोबाइल एक्स-रे मशीन की सौगात, मरीजों को मिलेगा बड़ा लाभ

सोलन: अब सोलन जिला के मरीजों को मोबाइल एक्स-रे मशीन की सुविधा मिलेगी, जिससे खासतौर पर क्षय रोग (टीबी) की पहचान समय पर हो सकेगी। यूको बैंक सोलन ने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) बजट के तहत 26 लाख रुपए की मोबाइल एक्स-रे मशीन स्वास्थ्य विभाग को डोनेट की है।

यह सौगात क्षय रोग दिवस के अवसर पर उपायुक्त कार्यालय सोलन में आयोजित क्षय रोग मुक्त पंचायत सम्मान समारोह में दी गई। इस दौरान उपायुक्त मनमोहन शर्मा के माध्यम से यह मशीन स्वास्थ्य विभाग को सौंपी गई। इस मौके पर सीएमओ सोलन डॉ. अमित रंजन, यूको बैंक सोलन की मुख्य प्रबंधक निधि शर्मा, और पंचायतों के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

यूको बैंक के अंचल प्रमुख प्रदीप आनंद केसरी ने कहा, “यदि इस मशीन से एक भी व्यक्ति की जान बचती है, तो हमारा यह प्रयास सफल होगा। बैंक क्षय रोग मुक्त समाज के निर्माण में अपना हरसंभव योगदान देता रहेगा।”

सीएमओ सोलन डॉ. अमित रंजन ने बताया कि अब फील्ड में लगने वाले स्वास्थ्य कैंपों में भी एक्स-रे की सुविधा मिल सकेगी, जिससे टीबी जैसी गंभीर बीमारियों की पहचान तेजी से हो पाएगी। उन्होंने बताया कि यह पोर्टेबल मशीन आसानी से कहीं भी ले जाई जा सकती है, जिससे दूरदराज के मरीजों को भी समय पर जांच की सुविधा मिल सकेगी।

उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “क्षय रोग का उपचार 100% संभव है और सोलन जिला की 35 पंचायतों को क्षय रोग मुक्त घोषित किया जा चुका है।”

इस मोबाइल एक्स-रे मशीन के आने से जिला भर के मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी और स्वास्थ्य सेवाएं और अधिक सुलभ हो सकेंगी।