सोलन गर्म कलिंकर की वजह से ट्रक में लगी आग

Spread the love

सोलन के ग्राम पंचायत क्यारड के पास चमन लाल ठाकुर की गाड़ी ट्रक न .HP64B-5056 अम्बुजा कंपनी का दाडलाघाट से क्लिंकर लोड करके नालागढ के लिये जाते हुए क्यारड़ नाला के पास गर्म क्लिंकर लोड करने की वजह से आग लग गई। आग लगने की वजह से ट्रक पूरी तरह से जल गया गनीमत यह रही की इस हादसे में किसी का जानी नुकसान नहीं हुआ है।