सोलन के बड़ोग में पाइनवुड होटल के पास आज सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टला,जब सोलन की ओर से चंडीगढ़ की तरफ वेरका का ट्रक जा रहा था,जब यह ट्रक ऑल्टो कार को ओवरटेक कर रहा था तभी अचानक सामने से एक बस आ गई जिसके कारण हड़बड़ाहट में ट्रक चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं कर पाया और वह करीबन 300 फीट खाई में गिर गया।बताया जा रहा है कि ट्रक में 3 लोग सवार थे जो गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें एंबुलेंस के माध्यम से सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है चिकित्सकों ने बताया कि अभी वह खतरे से बाहर है पुलिस ने मौके का मुआयना किया है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि दुर्घटना के वास्तविक कारणों का पता चल सके। बता दें कि बस में करीबन 30 सवारियां सवार थी यह सवारियां भी सभी सुरक्षित बताई जा रही हैं। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है।
अधिक जानकारी देते हुए बड़ोग पंचायत के उपप्रधान सुनील कुमार ने बताया कि ट्रक चालक कार से पास ले रहा था। अचानक सामने से बस आई जिसके चलते ट्रक का पिछला हिस्सा बस को छु गया और जिसके कारण ट्रक अनियंत्रित हो गया। अनियंत्रित होते ही ट्रक गहरी खाई में जा गिरा। जैसे ही इस बात की सूचना उन्हें लगी वह मौके पर पहुंचे। तीन व्यक्तियों को खाई से निकाल कर सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल भेजा गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।