आज भारतीय जनता पार्टी सोलन शहरी मंडल द्वारा बाल शहीदी दिवस के अवसर पर सपरून गुरुद्वारा साहिब में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने गुरुद्वारा साहिब में शीश नवाकर गुरु श्री गोबिन्द सिंह जी महाराज के चारों साहिबजादों की अमर शहादत को नमन किया तथा उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम के दौरान गुरुद्वारा साहिब में चारों साहिबजादों की शहादत को स्मरण करते हुए अरदास की गई।
धर्म, देश और मानवता की रक्षा हेतु दिया गया यह महान बलिदान युगों-युगों तक स्मरणीय रहेगा और आने वाली पीढ़ियों को सत्य, साहस और त्याग के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता रहेगा।
इस अवसर पर पार्टी के मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता ,कवलजीत सिंह ,संजय मलिक, धर्मेंद्र ठाकुर विनीत गोयल, अनिल शांता धीमान, करमचंद शर्मा, बादल नाहर ,गौरव, लाविका ,राजू कुंद्रा ,रेणुका अमरदीप पंजा सीमा, विवेक डोभाल ,भूपेंद्र ठाकुर ,राजतिलक नेगी, रिपु दमन संजीव मोहन ,नंदराम कश्यप प्रियंका अग्रवाल ,राघव ठाकुर, रोहन, संचित, रिंकू चौटाला, कुशाग्र शर्मा प्रज्वल, ज्योति शर्मा, सुमन ,ज्योति परमजीत ,अनीता, सरिता, रीना नारंग, गीता शर्मा, सतविंदर कौर पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।