सोलन के कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने सवर्गीय राजा वीरभद्र सिंह की पांचवी पुण्यतिथि पर किया याद

Spread the love

आज 8 जुलाई को सोलन के कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने सवर्गीय राजा वीरभद्र सिंह जी की पांचवी पुण्यतिथि पर सोलन के नागरिक अस्पताल मे मरीजों को फल और जूस देकर उन्हें याद किया
ज़िला युवा कॉंग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अमित ठाकुर ने कहा कि सवर्गीय राजा वीरभद्र सिंह जी आज शारिरीक तौर पर हमारे बीच मौजूद नहीं है लेकिन वे आज भी प्रत्येक हिमाचली के दिलों मे जिवित है जिसप्रकार कोई भी दुखियारा जब राजा साहब के पास अपने दुःख को वयक्त करता तो उस व्यक्ति के साथ साथ राजा साहब भी भावुक हो जाते थे और अपने सम्पूर्ण जीवन में गरीब, दुःखी और असहाय लोगों की मदत के लिए हरसंभव प्रयास करते थे
इस मौके पर उनके साथ यूंका ज़िला अध्यक्ष सचिन कश्यप, जय प्रकाश सोलन विधानसभा अध्यक्ष सुशील कोडंल पूर्व अध्यक्ष अंकुर ठाकुर संधीरा सिंह उपाध्यक्ष जिला महिला मोर्चा , कुसुम शर्मा, सीता ठाकुर पूर्व प्रधान बिशा सुभद्रा रचईक ज़िला महासचिव महिला मोर्चा, विकास ठाकुर आदि लोग उपस्थित रहे