सोलन की पूजा ठाकुर इंडिया नेक्स्ट फैशन मॉडल विनर राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता का खिताब किया अपने नाम
पिछले कुछ महीनों से चल रही प्रतियोगिता का फाइनल पालमपुर के नेचर ब्लूम रिजॉर्ट में हुआ मिस एंड मिसिज इंडिया नेक्स्ट फैशन मॉडल के ग्रैंड फिनाले ने पूरे प्रदेश में एक कामयाबी की मिशाल पेश की है और इसको साकार किया है – विशाल इवेंट गुरू कंपनी ने।
जी हाँ, आपको बता दें कि पिछले कई वर्षों से विशाल इवेंट गुरू कंपनी अपने प्रदेश में नारी सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से कार्य कर रही है। इसके लिए सिंगिंग, डांसिंग, एक्टिंग, मॉडलिंग, राइटिंग अलग-अलग फील्ड से प्रदेश की छुपी टैलेंटेड प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर उन्हें आगे बढ़ाने में कार्य कर रही है।
विशाल इवेंट गुरू कंपनी ने पिछले दिनों में मिस एंड मिसेज इंडिया नेक्स्ट फैशन मॉडल के ग्रैंड फिनाले का शानदार आयोजन किया, जिसमें फाइनलिस्ट हुई 15 कन्टस्टेंट ने पार्टिसिपेट किया।
इसी दौरान रैंपवॉक एवं क्यू एंड ए सेशन के आधार पर ज्यूरी हैड
मृदुला कपूर और मुस्कान
द्वारा प्रदेश की बेटी “पूजा
ठाकुर ” को इंडिया नेक्स्ट फैशन मॉडल का विनर घोषित किया।
फिनाले के अंतिम क्षणों में सम्मान वितरित किए गए, जिसमें कम्पनी के सीईओ एवं मैनेजिंग डायरेक्टर पंडित विशाल शर्मा ने पूजा को मोमेंटो और क्राउन देकर सम्मानित किया और इसके साथ उन्हें आगे बढ़ने के लिए बहुत सारी शुभकामनाएं दी।
पूजा ठाकुऱ गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल ओचघाट मै अध्यापक के पद पर कार्यरत है
अध्यापक के साथ मॉडलिंग मै उनकी रूचि ने उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता मिस इंडिया नेक्स्ट फैशन मॉडल ख़िताब तक पहुंचाया है इससे पहले पूजा ठाकुर मिस शान ए हिमाचल का खिताब भी अपने नाम कर चुकी है
पूजा ठाकुर ने जताया विशाल इवेंट गुरु का आभार
कहां की ईस तरीके की प्रतियोगिता के होने से हमें हमारे अंदर छुपी हुई प्रतिभाओ को बाहर लाने का मौका मिलता है