8-9 जून को जिला मंडी के सुंदरनगर में स्टेट कुराश प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमे हिमाचल कके 9 जिलों ने भाग लिया,जिसमें जिला सोलन ने प्रथम स्थान प्राप्त किय। हिमाचल स्टेट कुराश के जनरल सेकटरी- इंटर-नेशनल कोच रेफरी श्री वीरेंदर धौल्टा ने बताया किइस बार राष्ट्रिय प्रतियोगिता तमिलनाडु में होनी तय हुई है
जिला सोलन के विजेताओं के नाम –
BOYS
SR.NO.
NAME (GOLD MEDAL)
SILVER
BRONZE
01
अनिल
पंकज
वसु
02
विद्यानंद
देव लकीर
कनिष्क
03
लकी
कार्तिक
तानिश
04
मनीष कुमार
आरुष
नकुल
05
सक्षम भरद्वाज
अर्चित
अंशुमन
06
सौरिश
सुजल
07
अभय
रितेश
08
प्रिंस
राज़
09
गौरव
निहाल
10
चित्रांश
आयुष चौहान
11
अंशुल
पंकज
12
हिमांशु
देव लकीर
13
पीयूष
कार्तिक
GIRLS
SR NO.
NAME (GOLD MEDAL)
SILVER MEDAL
BRONZE
01
पतिज्ञा
पारुल
सिद्धि
02
प्रियंका
तनूजा
दीपांशी
03
ख़ुशी
उमरा
गरिमा
04
आँचल
काजल
05
सुन्तली
06
अदिति नेफी अहाना
07
गीतांजलि
08
कशिश
09
आकांक्षा
10
गंगा
11
परिधि लाल्टा
12
कनिष्का शर्मा
13
सोलन कुराश संघ के जनरल सेक्ट्ररी श्रीसनी लाल्टा ने जानकारी दी है कि हमारे जिला सोलन के इस प्रतियोगिता में 50 खिलाडियों ने स्टेट कुराश प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडियों का चयन तमिलनाडु के लिए हुआ है।