सीएम सुखाश्रय योजना के तहत अनाथ बच्चों को फ्री कोचिंग देगी सरकार

Spread the love

 मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के तहत अनाथ बच्चों को फ्री कोचिंग दी जाएगी। इसके लिए प्रदेश सरकार ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की है। इसके साथ ही वित्त सचिव, शिक्षा सचिव, तकनीकी शिक्षा सचिव और ई-सोमसा निदेशक और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक को मेंबर बनाया गया है।यह कमेटी पूरे भारत में ऐसे संस्थानों की लिस्ट तैयार करेगी जो पहले से अनाथ बच्चों को कोचिंग दे रहे हैं। ताकि प्रदेश के बच्चों को भी इसमें शामिल कर फ्री कोचिंग दिलाई जा सके। सुखाश्रय योजना के तहत बाल-बालिका आश्रमों में रह रहे बच्चों की प्राथमिक से उच्च शिक्षा आश्रम में ही देने, उनकी देखरेख व शादी, पॉकेट मनी, घूमने-फिरने का खर्च, भूमिहीन को मकान के लिए तीन बिस्वा जमीन इत्यादि देने का प्रावधान है। इन सभी को एक्ट के दायरे में लाने की योजना है।

प्रदेश सरकार ने सत्ता में आते ही इस योजना को गरीब बच्चों के लिए शुरू किया था। इसके बाद अब इस योजना का अनाथ बच्चों को भरपूर लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के तहत जिला के 182 अनाथ बालक-बालिकाओं के मामलों को चिन्हित किया गया है। चिन्हित किए गए 48 अनाथ बच्चों के मामले आर्थिक सहायता के लिए प्रदेश सरकार को भेजे गए हैं।