सीएम जयराम ठाकुर ने 14 मार्च को बुलाई कैबिनेट मीटिंग, क्या हो सकते है फैसले जानिए..

Spread the love

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 14 मार्च सोमवार को मंत्रिमंडल बैठक बुलाई है। इस बैठक में कर्मचारियों से जुड़े विषयों के अलावा विधानसभा बजट सत्र के दौरान लाए जाने वाले संशोधनों को मंजूरी दी जा सकती है।

इसके अलावा मुख्यमंत्री की तरफ से हाल ही में की गई घोषणाओं पर भी स्वीकृति की मोहर लग सकती है। बैठक में कई संस्थानों का दर्जा बढ़ाए जाने का निर्णय लिया जा सकता है। साथ ही विभिन्न विभागों में खाली पदों को भरने संबंधी निर्णय लिया जा सकता है।

मुख्यमंत्री 12 मार्च शनिवार को नई दिल्ली से सीधे कांगड़ा पहुंचेंगे। यहां पर उनका हिमाचल प्रदेश निजी बस ऑप्रेटर संघ की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में भाग लेने का कार्यक्रम है।

इसके बाद मुख्यमंत्री 13 मार्च रविवार को हमीरपुर जाएंगे। यहां पर उनका पब्लिक मीटिंग में भाग लेने का कार्यक्रम है। उनकी तरफ से इस दौरान कुछ योजनाओं की आधारशिला रखने का भी कार्यक्रम है।