सिरमौर के शिलाई मे आया लाइनमैन करंट की चपेट में मौ#त

Spread the love

सिरमौर के शिलाई क्षेत्र में रोनहाट तांदिओ मार्ग पर बिजली लाइन ठीक करते हुए एक लाइनमैन करंट की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौ#त हो गई। मृतक की पहचान जगत सिंह निवासी पनोग के तौर पर हुई है। वह बिजली बोर्ड में बतौर लाइनमैन सेवाएं दे रहे थे। बताया जा रहा है कि वह बिजली लाइन ठीक रहे थे। अचानक ही ट्रांसफार्मर से करंट का जोरदार झटका लगा। इस दौरान जगत सिंह बेहोश होकर नीचे गिर पड़ा और उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस शव का शिलाई में पोस्टमार्टम करवा रही है।