शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में सचिवालय में हिमाचल कैबिनेट की मीटिंग शुरू हो चुकी है । आपदा प्रभावितों से जुड़े हित के मुद्दों समेत शिक्षा, रोजगार और अन्य योजनाओं पर अहम निर्णय लिए जा सकते हैं। कैबिनेट में शिक्षा विभाग में रिटायर टीचर रखने को लेकर फैसला भी लिया जा सकता है। 3000 प्राइमरी स्कूल सिंगल टीचर के सहारे चल रहे हैं। इन स्कूलों में दूसरा टीचर देने के मकसद से शिक्षा विभाग ने रिटायर शिक्षक को अस्थाई तौर पर रखने का प्रस्ताव तैयार किया है, क्योंकि पीटीए, एसएमसी जैसी टैम्परेरी भर्तियां करने पर सरकार बाद में कानूनी अड़चनों में फंस जाती है। प्रदेश में नौ महीने से लटकी भर्तियां शुरू करने पर भी फैसला हो सकता है। एनटीटी भर्ती, पुलिस में 1200 कांस्टेबल की भर्ती, एसएमसी टीचर के मानदेय में बढ़ोतरी को भी कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है। सुक्खू सरकार लैंडलैस को मकान के लिए तीन बिस्वा जमीन देने और रिलीफ मैन्युअल से ज्यादा राहत राशि देने के लिए कानून में बदलाव कर सकती है। वन मित्र भर्ती योजना को भी सरकार कैबिनेट की मंजूरी को ला सकती है। इस योजना पर बीते चार-पांच दिन से सचिवालय में अधिकारी खूब एक्सरसाइज कर रहे है। आज की कैबिनेट में इस पर मोहर लग सकती है।