स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि सहकारी क्षेत्र की प्रदेश की आर्थिकी को मज़बूत बनाने में अहम भूमिका है। डॉ. शांडिल आज यहां लक्ष्मी सिंह सहकारी परिसर में 72वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह के अवसर पर आयोजित ज़िला स्तरीय समारोह को संबोधित कर रहे थे।
डॉ. शांडिल ने कहा कि सहकारी क्षेत्र जहां प्रदेश की आर्थिकी को और मज़बूत बना रहा है वहीं युवाओं विशेषकर ग्रामीण युवाओं को रोज़गार व स्वरोज़गार के बेहतर अवसर भी प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि सहकारी क्षेत्र में कार्यरत बैंक प्रदेश की आर्थिकी और शिक्षित युवाओं को ऋण प्रदान करने में महत्वपूर्ण हैं।
उन्होंने सहकारी समितियों से जुड़े सभी व्यक्तियों को पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह समितियां व्यापक स्तर पर परिवारों की आर्थिकी को सुदृढ़ बना रही हैं और कार्य में पारदर्शिता एवं ईमानदारी इनका मूल मंत्र होना चाहिए।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश से ही देश में सहकारिता आंदोलन की शुरूआत हुई थी। अब प्रदेश को इस दिशा में और मज़बूती के साथ आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि सहकरी क्षेत्र दुग्ध उत्पादन के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में रोज़गार व स्वरोज़गार के अनेक अवसर सृजित कर रहा है।
उन्होंने कहा कि ज़िला सोलन में कुल 449 सहकारी संस्थाए पंजीकृत हैं। इनमें से 178 प्राथमिक कृषि साख समितियां हैं, 41 समितियां कॉमन सर्विस सेंटर के रूप में कार्य कर रही हैं जबकि 02 समितियां जन औषधि केन्द्र भी चला रही हैं। 37 समितियां किसान समृद्धि केन्द्र के रूप में कार्यरत हैं। यह समितियां कृषि आधारित सेवाओं को सशक्त बना रही हैं।
उन्होंने कहा कि सहाकरी समितियों का आधुनिकीकरण प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जा रहा है। सोलन ज़िला में प्रथम चरण में अब तक नाबार्ड के सहयोग से 183 समितियों का कम्प्यूटरीकरण किया जा चुका है।
स्वास्थ्य मंत्री ने इस अवसर पर ज़िला में उत्कृष्ट कार्य करने वाली सहकारी सभाआंे को सम्मानित भी किया गया।
जोगिन्द्रा केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने भी सहकारिता क्षेत्र के माध्यम से रोज़गार व स्वरोज़गार बढ़ाने के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
निरीक्षक सहकारी सभाएं, महक साहनी ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा सहकारी सभाओं की उपलब्धियां के बारे में अवगत करवाया।
इस अवसर पर बघाट बैंक के अध्यक्ष अरुण शर्मा, ग्राम पंचायत नौणी के प्रधान मदन हिमाचली, नगर निगम के पार्षद सरदार सिंह व रजत थापा, कांग्रेस नेता रमेश ठाकुर, जगमोहन मल्होत्रा तथा अंकुश सूद, सोलन तहसील सहकारी संघ के अध्यक्ष मोहन मेहता, उपमण्डलाधिकारी डॉ. पूनम बंसल, ज़िला चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित रंजन तलवार, सहकारी सभाएं सोलन के सहायक पंजीयक गिरीश नड्डा सहित विभिन्न विभागें के अधिकारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
.0.