कार्यक्रम में मुख्य सचेतक विक्रम जरियाल विशेष रुप से रहे उपस्थित
चंबा,6 मार्च
गीत -संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं, नीतियों व उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए गए । विभागीय प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में हिमाचल प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों से आम जनमानस को अवगत कराने के उद्देश्य से फोक मीडिया के माध्यम से विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों ,योजनाओं और उपलब्धियों को लेकर फोक मीडिया के माध्यम से जनमानस में जागरूकता के लिए विभाग के साथ संबद्ध निजी सांस्कृतिक दलो द्वारा गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकों की प्रस्तुतियों से लोगों को विभिन्न योजनाओं के अलावा नशे के दुष्प्रभावों से भी अवगत करवाया जा रहा है ।