बिलासपुर 6 मार्च:- सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा अधिकृत जन चेतना कला मंच कलाकारों ने ग्राम पंचायत बैरीमियाँ और बाला में हिमाचल प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया। कलाकारों ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जनमंच, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, अटल आवास योजना, शगुन योजना व जल जीवन मिशन के बारे में लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर जन चेतना मंच के कलाकारों ने प्रधान मछेन्दर भारती के नेतृत्व में नुक्कड़ नाटक ‘विकास गंगा’ व नशे के उपर गीत ‘जो बात कही हमने तुम भी ये समझ लेना, करना न नशा कोई, ये सबको बता देना’ के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर ग्राम पंचायत प्रधान बाला नरेन भी उपस्थित रहे।