हिमाचल विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन विपक्ष ने सदन में बिलासपुर और सोलन की सीमा पर अली खड्ड की विवादित उठाऊ पेयजल योजना का मामला उठाया जिस पर सदन में काफ़ी हंगामा हुआ। विपक्षी भाजपा विधायक रणधीर शर्मा ने पॉइंट ऑफ ऑर्डर के तहत सदन में मामला उठाया और सरकार से उत्पन्न स्थिति पर जवाब मांगा। सरकार के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने नारेबाजी करते हुए सदन से वॉक आउट किया।
भाजपा विधायक सतपाल सत्ती ने कहा कि हिमाचल में कानून व्यवस्था की हालात खराब हो गई है। यदि कोई इसके खिलाफ़ आवाज उठाता है तो उस पर मुकदमे बनाए जाते हैं। उठाऊ पेयजल योजना का विरोध कर लोगों के साथ जब भाजपा विधायक खड़े हुए तो अन्य लोगों के साथ पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया, जिसमें विधायक की दो उंगलियां टूट गई हैं और उल्टा पुलिस ने उन पर ही डकैती का मामला भी दर्ज कर दिया।