अंब के तहत गांव ठठल में सोमवार सुबह एक मृत तेंदुआ मिला है। क्यास लगाए जा रहे है कि किसी गाड़ी की चपेट में आने से तेंदुए की मौत हुई होगी, लिहाजा मादा तेंदुए की मौत कैसे हुई, ये छानबीन के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने मृत तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जानकारी के अनुसार ठठल के वार्ड नंबर एक सत्संग भवन के समीप सोमवार सुबह ग्रामीणों ने सडक़ के किनारे मृत तेंदुआ को देखा, जिसके मुंह और अगले पैरों में घाव थे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पंचायत प्रधान को दी। वहीं पंचायत प्रधान द्वारा इसकी सुचना तुरंत वन विभाग और पुलिस को दे दी। वहीं मौके पर पहुंचे वन विभाग और थाना अंब से पुलिस ने मुआयना कर मृत तेंदुए के शव को कब्जे में लिया।क्षेत्र के रेंज अधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि ठठल में मृत मादा तेंदुए की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे। वहीं ठठल पंचायत प्रधान अमन ज्योति ने कहा कि वार्ड नंबर एक में मृत तेंदुआ के देखे जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद वन विभाग और पुलिस को सूचना दे दी गई है।