रविवार (5 मई) को शहर में ब्रह्माकुमारीज द्वारा “ए मॉर्निंग विद सिस्टर शिवानी” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करने ऐतिहासिक शहर नाहन पहुंच रही है। शहर के चंबा ग्राउंड में यह कार्यक्रम रविवार सुबह 6:30 से सुबह 8:30 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। खास बात यह है कि मोटिवेशनल स्पीकर शिवानी दीदी का नाहन में पहली बार कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है, जिसे लेकर नाहन केंद्र में खासा उत्साह है।वर्तमान भागदौड़ व तनाव से भरी जिंदगी में दो पल सुकून व मन की शांति आज हरेक के लिए जरूरी है। ऐसे में एक सुबह प्रेरणादायक विचारों व अध्यात्म के साथ शुरू हो तो दिन सकारात्मक ऊर्जा से भर जाता है। ऐसी ही एक सुबह नाहन वासियों के लिए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय नाहन द्वारा भी आयोजित की जा रही है। अमरपुर मोहल्ला स्थित विश्वविद्यालय की संचालिका रमा दीदी ने बताया कि कार्यक्रम में 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को लाने की अनुमति नहीं है। कार्यक्रम स्थल में प्रवेश का समय सुबह सवा 6 बजे से पूर्व निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में प्रवेश पाने के लिए पास की व्यवस्था की गई है, जिसे अमरपुर मोहल्ला स्थित ब्रह्माकुमारी सेंटर से प्राप्त किया जा सकता है। इसके अलावा किसी भी जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 82197-92715 व 94188-78331 पर संपर्क किया जा सकता है।