शिमला IGMC में स्क्रब टाइफस के आए 12 नए मामले

Spread the love

आईजीएमसी में स्क्रब टाइफस के 12 नए मामले सामने आए है। आईजीएमसी में स्क्रब टाइफस के लिए 28 मामलों को जांच के लिए भेजा गया था जिसमें 12 लोग संक्रमित पाए गए है। आईजीएमसी में रोज स्क्रब टाइफस के 10 से 15 मामले सामने आ रहे है। स्क्रब टायफस से अब तक 10 जानें जा चुकी है। अब तक स्क्रब टायफस के 360 मामले संक्रमित पाए गए है। आईजीएमसी में अब तक 1145 सैंपल स्क्रब टायफस के जांचे जा चुके है।

अस्पताल प्रशासन ने लोगों को इस बीमारी से सावधान रहने की सलाह दी है। डॉक्टरों के मुताबिक स्क्रब टाइफस एक जानलेवा बीमारी है। इस समय स्क्रब टायफस के लक्षण दिखने पर अस्पताल में डॉक्टरों से परामर्श लेने की सलाह दी जाती है। इसके लक्षण शरीर पर लाल रंग का दाग पड़ना और बुखार आना है।

प्रदेश के सभी अस्पतालों में स्क्रब टायफस से निपटने को दवाईयों की उचित व्यवस्था की गई है। इसके लक्षण दिखने पर नजदीकी अस्पताल में जाने की सलाह दी जाती है। सोमवार को हेपेटाइटिस के लिए चार मामले जांच के लिए भेजे गए है, जिसमें हेपेटाइटिस इ का काई मामला नहीं आया है। इसमें हेपेटाइटिस ए के 2 मामले आए है।