रविवार को शिमला के रिज मैदान में वन्य प्राणी सप्ताह 2024 के अवसर पर वन्य प्राणी प्रभाग, वन विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा राज्य स्तरीय मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ वर्चुअल माध्यम से मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने किया।प्रधान मुख्य अरण्यपाल अमिताभ गौतम ने जानकारी दी कि 2 से 8 अक्टूबर तक मनाए जा रहे इस सप्ताह की थीम “ह्यूमन वाइल्डलाइफ को-एक्सिस्टेंस” है। उन्होंने कहा कि आज की मिनी मैराथन का उद्देश्य इस संदेश को फैलाना है कि पर्यावरण का संरक्षण वन्य प्राणियों के संरक्षण के लिए आवश्यक है। इस आयोजन में स्कूली बच्चों, फॉरेस्ट कर्मचारियों और आम लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। हर फॉरेस्ट सर्किल में मिनी मैराथन का आयोजन किया गया, जिससे जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया गया।
संजौली कॉलेज के छात्र यमन ने बताया कि इस तरह की मैराथन न केवल युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखती है, बल्कि उन्हें शारीरिक रूप से भी मजबूत बनाती है। उन्होंने कहा कि अगर वन्य जीव सुरक्षित रहेंगे, तभी हमारा पर्यावरण भी बचेगा। इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से वन्य प्राणियों के संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास जारी है।