शिमला में भीषण अग्निकांड, दो मंजिला मकान जलकर राख

Spread the love

अप्पर शिमला के कुमारसेन थाना के अंतर्गत कोटगढ़ में मंगलवार सुबह दो मंजिला मकान में भीषण आग लग गई। मकान की ऊपरी मंजिल से आग की ऊंची लपटें उठ रही हैं। सूचना पर पहुंचे अग्निशमन कर्मी आग बुझाने के प्रयास में जुटे हैं। इस घटना से आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई है।पुलिस के मुताबिक यह अग्निकांड कोटगढ़ के जाबड़ गांव के निवासी कुलदीप मेहता के मकान में सामने आया। सुबह करीब साढ़े 9 बजे उनके दो मंजिला मकान में आग लग गई। मकान में लकड़ी का अधिक इस्तेमाल होने के कारण आग ने तेज़ी पकड़ी और मकान की ऊपर की पूरी मंजिल से देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं। शोर मचाने पर आस-पास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। मकान की निचली मंजिल से लोगों ने कीमती सामान बाहर निकाला।

कुमारसेन से पहुंचे दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। कुमारसेन पुलिस की टीम भी राहत व बचाव कार्य में जुटी है। अग्निकांड की इस घटना में फिलहाल किसी के झुलसने की रिपोर्ट नहीं है।