शिमला जिले में ठियोग के मत्याना ने बुधवार ने की सुबह गोली…कांड हो गया। जिसमें तीन व्यक्ति घा..यल हो गए। दो घा..यलों को सिविलअस्पताल ठियोग में प्राथमिक उपचार देने केबाद IGMC शिमला रेफर किया गया, जबकि तीसरा घा..यल ठियोग में उपचाराधीन है। पुलिस ने गोली चलाने वाले आरोपी को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।पुलिस के अनुसार, मत्याना के शड़ी गांव में जमीनी विवाद में ध्यान सिंह नाम के व्यक्ति ने तीन सदस्य पर गो.ली चला दी, जो उनके पांव व टांग में लगी है। इससे तीनों की हालत खतरे से बाहर है। बताया जा रहा है कि ध्यान सिंह और उसके भाई का परिवार अलग अलग रहता है।मगर दोनों परिवारों में काफी समय से जमीनी विवाद चल रहा है। इससे पहले भी कई बार दोनों परिवारों की आस में बहस होती रही है।आज सुबह पौने 10 बजे के करीब भी दोनों परिवार जमीनी विवाद में आपस में उलझ गए और इस दौरान ध्यान सिंह गोली दाग दी।पुलिस मौके पर पहुंच गई है और ग्रामीणों व लड़ने वाले दोनों परिवारों से पूछताछ कर रही है।