सूचना के अनुसार, HP 03-6127 नंबर बस शिमला से थरोच चौपाल जा रही थी, जो अनियंत्रित होकर सैंज के पास ड्रेनेज में पलट गई।
पहाड़ी की और पलटने से बड़ा हादसा होने से टल गया। जानकारी के अनुसार बस में करीब 35 लोग सवार थे। बस पलटने के बाद स्थानीय लोगों ने सभी को बस से बाहर निकाला और घायलों को उपचार के लिए ठियोग अस्पताल लाया गया।
सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। हादसे के असल कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है
Post Views: 44