शिमला में बीती रात विकास नगर के आंजी गांव में गोपीचंद नाम के व्यक्ति की सब्जी व इलेक्ट्रिक की दुकान में आग लग गई। आग से दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया है। हालांकि आग से किसी भी प्रकार का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।
पुलिस और फायर की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया है। लोगों का कहना है कि यह आग किसी ने जानबूझकर लगाई है वर्ना सब्जी की दुकान में आग कैसे लग सकती है। पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है।