
विधानसभा उपाध्यक्ष ने पंचायत प्रतिनिधियों और स्कूल प्रबंधन समिति को स्थानीय पाठशाला में विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए । अभिभावकों से आह्वान करते हुए डॉ. हंसराज ने कहा कि वे बच्चों की रोजाना गतिविधियों पर ध्यान आवश्य रखें । इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष ने नौंवी व दसवीं के विद्यार्थियों की कक्षाएं ली । और उन्होंने छात्र-छात्राओं को कोविड वैक्सीनेशन के प्रति भी जागरूक किया। इसके पश्चात विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कल्हेल में स्कूल प्रबंधन समिति और छात्रों के अभिभावकों से संवाद किया। उन्होंने कल्हेल स्कूल में भी चल रहे प्रवक्ताओं के रिक्त पदों को स्थानीय स्तर भरने के लिए स्कूल प्रबंधन समिति को निर्देशित किया। उन्होने ने कहा कि चयनित पात्र शिक्षकों के मानदेय के लिए उचित व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर जिला महामंत्री वीरेंद्र ठाकुर, मंडल अध्यक्ष ताराचंद ठाकुर, मंडल महामंत्री पम्मू , अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष गोविंद, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग शैलेश राणा सहित प्रबंधन समितियों के अध्यक्ष और स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे ।