कालाअंब–देहरादून हाईवे पर शंभुवाला के समीप स्थित हिल वे ढाबा शनिवार तड़के भीषण आग की चपेट में आ गया। आग की लपटों ने देखते ही देखते पूरे ढाबे को अपनी जद में ले लिया, जिससे ढाबा पूरी तरह जलकर राख हो गया। हादसे में ढाबे के मालिक प्रवीण कुमार को करीब 7 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है।
जानकारी के अनुसार आग तड़के भड़की, लेकिन सुबह 11 बजे तक किसी को इसकी जानकारी नहीं मिल पाई। मालिक के पहुंचने पर दमकल विभाग को सूचित किया गया, तब तक ढाबे में रखा सारा सामान जल चुका था। मौके पर पहुंची दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
ढाबे में फर्नीचर, गैस सिलेंडर, किचन इक्विपमेंट, खाद्य सामग्री और अन्य जरूरी सामान जलकर नष्ट हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि अगर समय रहते आग लगने का पता चल जाता तो संभवतः इस नुकसान को टाला जा सकता था।
ढाबा मालिक प्रवीण कुमार ने बताया कि मुख्य रोजगार छिन गया है। उन्होंने बड़ी मेहनत से इसे खड़ा किया था। उन्होंने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है ताकि वे दोबारा अपने व्यवसाय को खड़ा कर सकें। स्थानीय ग्रामीणों ने भी सरकार से मांग की है कि पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद की जाए। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं में गरीब तबके का जीवन बुरी तरह प्रभावित होता है, इसलिए राहत और पुनर्वास के कदम तुरंत उठाए जाएं। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा हैं। प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।