सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जिला में 9 सितम्बर से 30 सितम्बर तक प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों व कोरोना के बचाव बारे विशेष प्रचार अभियान के अंतर्गत आज नटराज कलामंच घुमारवीं के कलाकारों द्वारा विकास खण्ड घुमारवीं की ग्राम पंचायत पनोह तथा पनौल में, जनचेतना कला मंच झण्डुता के कलाकारों ने विकास खण्ड झण्डुता के तहत दूरदराज क्षेत्र की ग्राम पंचायत मरोतन के गांव तन्नड़ में तथा बल्हचलोग में और महांसंगम थियेटर ग्रुप के कलाकारों ने भी सदर चुनाव क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत नौणी तथा ग्रांम पंचायत रघुनाथपुरा में और पटियाल म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने झण्डुता चुनाव क्षेत्र की ग्राम पंचायत बलघाड़ तथा रोहल में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का समूहगान, गीतों, नुक्कड़ नाटकों के द्वारा विशेष प्रचार प्रसार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इन कलाकारों ने गीत संगीत व नुक्कड नाटक के माध्यम से लोगों को कोरोना से बचाव तथा प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं मुख्यमन्त्री सहारा योजना जिसके तहत तीन हजार रूपये प्रतिमाह वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है, मुख्यमन्त्री गृहणी योजना, मुख्यमन्त्री र्स्टाट-अप योजना, प्रधानमन्त्री स्वनिधि योजना हिम केयर योजना, मुख्यमन्त्री स्वावलम्बन योजना,अटल आर्दश विद्यार्थी योजना प्राकृतिक खेती-खुशहाल मुख्यमन्त्री रोशनी इत्यादि कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया।इन कलाकारों ने पंचायत के चुने हुए प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी लोगों को दें।ताकि वे इन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर अपनी आर्थिकी को मजबूत कर सकें।इस अवसर पर ग्रामं पचायत मरोत्तन के प्रधान कांशी राम ने भी सरकार द्वारा चलाये गये इस विशेष प्रचार अभियन की सराहना करते हुए कहा कि सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाऐं चलाई हैं जिनका लोगों को भरपूर लाभ उठाकार अपनी आर्थिकी को मजबूत करना चाहिए।र्ज किया गया। और आगामी छानबीन की जा रही है