विभिन्न पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू 9 दिसम्बर को – राजेश मैहता

Spread the love

सोलन में कैम्पस साक्षात्कार 18 अगस्त को - campus interview in solan on 18th  augustबिलासपुर 4 दिसंबर:- जिला रोजगार अधिकारी राजेश मैहता ने बताया कि मै.फ्यूजन माइक्रोफाइनैंस द्वारा रिलेशनशिप ऑफिसर के 80 पदों, ब्राँच मैनेजर के 10 पदों एवं ऑडिट ऑफिसर के 10 पदों  के लिए 9 दिसम्बर को  प्रातः 11 बजे कैंपस इंटरव्यू का आयोजन स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी पदों को सोलन, मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, बद्दी, ऊना एवं काँगड़ा के लिए भरा जायेगा।
उन्होंने बताया कि रिलेशनशिप ऑफिसर के 80 पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास या अधिक, अनुभव अनिवार्य नहीं, आयु सीमा 25 से 35  वर्ष तथा 12736 रुपये से 13887 रुपये मासिक मानदेय दिया।
ब्रांच मैनेजर के 10 पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक पास या अधिक, फाइनेंस या बैंकिंग सेक्टर का न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव, आयु सीमा 25 से 35 वर्ष, मासिक मानदेय 20318 रुपये से 27039 रुपये दिया जायेगा।
 ऑडिट ऑफिसर के 10 पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक पास या अधिक, माइक्रो फाइनेंस सेक्टर का न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव, आयु सीमा 20 से 35 वर्ष, 18995 से लेकर 21943 रुपये तक का मासिक मानदेय दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त टी.ए., डी.ए., प्रोविडेंट फण्ड, इ.एस.आई, इन्शुरन्स, ग्रेच्युटी तथा बोनस की सुविधा दी जाएगी। उपरोक्त सभी पद केवल पुरुष उम्मीदवार ही पात्र होंगे, दो पहिया वाहन एवं ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य होगा।
उन्होंने बताया कि 18-35 आयुवर्ग के योग्य पुरुष उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित 9 दिसम्बर को  प्रातः 11 बजे से स्वामी विवेकानंद  राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं पहुँच कर भाग ले सकते है।
उन्होंने सभी उम्मीदवारों से अनुरोध किया कि कृपया सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें तथा सही तरीके से मास्क पहने।