लाहौल-स्पीति में स्थापित होगा डॉप्लर रडार, मौसम की मिलेगी सटीक जानकारी

Spread the love

हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में मौसम के सटीक पूर्वानुमान के लिए डॉप्लर मौसम रडार लगाया जाएगा, इससे मौसम विभाग को बड़ी मदद मिलेगी। दिसम्बर 2025 तक लाहौल-स्पीति में एक्स बैंड डॉप्लर मौसम रडार स्थापित कर दिया जाएगा। राज्यसभा सांसद डॉक्टर सिकंदर कुमार द्वारा शुक्रवार को संसद में पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में हिमाचल प्रदेश में तीन डॉप्लर मौसम रडार क्रियाशील हैं। शिमला जिला के कुफ़री, मंडी जिला के मुरारी देवी और चम्बा जिला के जोत में तीन एक्स बैंड डॉप्लर मौसम रडार स्थापित कर चालू किये गए हैं। डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने बताया कि प्रदेश में इन डॉप्लर रडार की स्थापना व संचालन पर 13.87 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि मौसम पूर्वानुमान अनेक प्रेक्षण प्रणालियों से डेटा का इस्तेमाल करके किया जाता है और मंत्रालय देश भर में मौसम पूर्वानुमान में बेहतर सटीकता प्राप्त करने के लिए प्रेक्षणात्मक व अनुसंधान एवं विकास अवसंरचना को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।