हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है। लाहौल समेत ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी हुई है। शिमला के चांसल की चोटी पर हल्की बर्फबारी हुई है। राजधानी शिमला में रात में हल्की बारिश हुई। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने मंगलवार को कई स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है।मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश और शिमला, लाहौल-स्पीति, किन्नौर की चोटियों पर बर्फबारी दर्ज की गई है। जिससे तापमान में कुछ गिरावट दर्ज की गई है। 14-15 अक्तूबर को भी पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से राज्य के कई भागों में बारिश व बर्फबारी की संभावना जताई गई है।