हिमाचल में डॉग करता रहा मालिक के श#व की रखवाली: लड़की संग ट्रेकिंग पर निकला, दोनों की मौ#त, साथ गए जर्मन शेफर्ड के भौंकने से मिले
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में पालतू जर्मन शेफर्ड कुत्ते की वफादारी के कारण पुलिस लापता ट्रैकर्स युवक-युवती का पता लगाने में सफल रही। जंगल में कुत्ते के जोर-जोर से भौंकने की आवाज सुनकर रेस्क्यू टीम शवों तक पहुंची। टीम जब शवों के पास पहुंची तो कुत्ता उन्हें पास नहीं आने दे रहा था। मुश्किल से कुत्ते को दूर किया और श#वों को कब्जे में लिया।