जिला मुख्यालय कुल्लू के साथ लगती लगघाटी के दड़का में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां कार के नाले में गिरने से एक युवक की मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार चार युवक कार से लग घाटी शालंग से कुल्लू की ओर आ रहे थे। इसी दौरान दड़का के समीप पहुंचते ही कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और सभी लोगों को कार से बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक एक युवक दम तोड़ चुका था। घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस और एंबुलेंस को दी। जिसके बाद घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया गया। मृतक युवक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दुर्घटना के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है।