हिमाचल की बेटी, शिमला-रोहड़ू की शेरनी सरिका आमटा ने एक साथ दो शानदार मुकाम हासिल किए!
IP योधा रेस (ऑल इंडिया लेवल) में 8000 से ज्यादा बच्चों में से सरिका ने पूरे देश में दूसरा स्थान हासिल किया!
साथ ही बकटोर कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया!
दो अलग-अलग क्षेत्रों में एक साथ चैंपियन बनना – ये है हमारी हिमाचल की बेटी का दम!
सरिका तुमने पूरे हिमाचल का सिर ऊँचा कर दिया!
बहुत-बहुत बधाई और ढेर सारा प्यार! तुम आगे और भी ऊँचा नाम करोगी, ये हमारा विश्वास है!