विकास खंड शिलाई की ग्राम पंचायत धारवा में शुक्रवार सुबह एक सड़क हादसा पेश आया है, जिसमें स्थानीय पंचायत के वर्तमान प्रधान और उनकी पत्नी सहित बहन के 2 बच्चे घायल हो गए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे जोगिंदर सिंह निजी मारुति स्विफ्ट कार से धारवा गांव से शिलाई की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान गांव से कुछ ही दूरी पर उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर क़रीब 600 मीटर नीचे लुढ़क कर राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर जामली पुल के समीप जा गिरी। गनीमत रही कि हादसे के बाद कार सवार चारों लोग क़रीब 100 मीटर की दूरी पर गाड़ी से छिटक कर बाहर गिर गए और घायल हो गए। वहीं हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।
हादसे की सूचना के बाद आसपास के लोगों ने राहत व बचाव कार्य चलाया और घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद पहाड़ी से सड़क तक पहुंचा कर एम्बुलेंस के माध्यम से शिलाई अस्पताल पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चारों घायलों को आगामी उपचार के लिए हायर सेंटर रैफर किया गया है।