रुपये डबल कराने का झांसा देकर 32 लाख की ठगी

Spread the love

राजधानी में दम्पति ने 32 लाख रुपये डबल करने का झांसा देकर कारोबारी को धोखाधड़ी का शिकार बनाया है। पीड़ित कारोबारी ने दम्पति के ख़िलाफ़ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस आरोपित दंपति की तलाश कर रही है।

शिमला के लक्कड़ बाजार में दुकान करने वाले बलबिंद्र कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि अनुज और उनकी पत्नी प्रिया ने उनको क्रिप्टो करेंसी के बारे में बताया। दोनों ने समझाया कि क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने पर रुपये डबल होंगे। दम्पति ने क्रिप्टो करेंसी कोरवियो कॉइन में निवेश कर रुपए डबल करने का झांसा दिया था। शिकायत कर्ता के मुताबिक अनुज पुंडीर और उसकी पत्नी प्रिया पुंडीर ने उनसे वर्चुअल करेंसी कोरवियो कॉइन में 32 लाख रुपये इस विश्वास के साथ निवेश कराई थी कि निवेश की गई राशि दोगुनी हो जाएगी। कुछ समय बाद, न तो राशि दोगुनी हुई और न ही दोनों ने वास्तविक राशि वापस दी। साथ ही दोनों उनकी फोन कॉल्स को भी नजरअंदाज कर रहे थे। शिकायतकर्ता ने कहा कि आरोपित दम्पति ने उसके साथ धोखाखड़ी की है।