रिकांग पिओ में आयोजित किया गया शपथ ग्रहण समारोह व हस्ताक्षर अभियान

Spread the love

 

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत सम्पूर्ण देश व प्रदेश सहित किन्नौर जिला में 19 जनवरी से 24 जनवरी, 2024 तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत आज किन्नौर जिला के रिकांग पिओ में महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी संजोक सिंह मैहता की अध्यक्षता में शपथ ग्रहण समारोह व हस्ताक्षर अभियान चलाया गया तथा लोगों को बेटियों के महत्व के बारे में बताया गया तथा बेटियों की सुरक्षा व शिक्षा बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

जिला कार्यक्रम अधिकारी संजोक सिंह मैहता ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना भारत सरकार की एक पहल है जिसे वर्ष 2015 में आरंभ किया गया था। इस योजना का मुख्य उद्देश्य लिंग आधारित लिंग चयनात्मक उन्मूलन को रोकना, बालिकाओं के अस्तित्व और सुरक्षा को सुनिश्चित करना और बेहतर शिक्षा प्रदान करना है।