राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शिविर द्वारा दूसरे दिन स्थानीय बाजार में भजन कीर्तन करते हुए किया आगाज

Spread the love

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभड़ोल की राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस. एस.) इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर के दूसरे दिन का आगाज स्वयंसेवीयों द्वारा स्थानीय बाजार में भजन कीर्तन करते हुए प्रभात फेरी निकालकर किया गया। इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी राकेश कुमार और सह प्रभारी संजय कुमार भी स्वयंसेवीयों के साथ मौजूद रहे, शिविर में स्कूल के 54 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं।

प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि इस सात दिवसीय शिविर के दौरान स्वयंसेवीयों द्वारा समूचे क्षेत्र में विभिन्न समाज सेवा के कार्य किए जाएंगे, वही सह प्रभारी संजय कुमार ने कहा कि इस तरह के शिविरों के आयोजन से बच्चों को समाज सेवा के कार्य करने की प्रेरणा मिलती है, ऐसे शिविरों में बच्चों को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।