रामपुर में शराब ठेके में आधी रात को तोड़फोड़

Spread the love

बदमाशों ने आधी रात को शराब ठेके में तोड़फोड़ कर सेल्समैन को जान से मारने की नीयत से हवाई फायर किए। शराब के पैसे मांगने पर बदमाशों ने की ये हरकत की। हमलावरों पर सेल्समैन को धमकाने का भी आरोप है। सेल्समैन की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला शिमला जिला के रामपुर  उपमंडल से सामनेआया है। वाइन शॉप बाहली के सेल्समैन गुड्डू राम जेलता ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि बीती रात लगभग 1:30 बजे चार-पांच व्यक्ति उसकी वाइन शॉप पर आए, जब वह अपने कमरे में सो रहा था,हमलावरों ने उसकी खिड़की खटखटाई। जब उसने खिड़की खोली तो रफ़ी, मृदुल, राहुल वर्मा व एक अन्य खिड़की के सामने की तरफ मौजूद थे। तभी रफी के पास एक 12 बोर की बंदूक थी और उसने मुझे धमकाते हुए कहा कि वह उन्हें वीआईपी मार्का की तीन शराब की बोतलें और छह बीयर दो। जब उसने उनसे पैसे मांगे तो रफ़ी ने हवा में गोली चलाई और मुझे मारने की धमकी दी। हमलावरों ने एक कांच की बोतल भी तोड़ दी और वाइन शॉप में पत्थर बरसाए। बहरहाल सेल्समैन की शिकायत पर रामपुर पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ़ BNS (बीएनएस) की धाराओं 308(4), 351(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी है।