रामपुर में पहाड़ी से टकराई कार, दो युवकों की मौ..त

Spread the love

शिमला जिले के रामपुर उपमण्डल में नेशनल हाइवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की जान चली गई, जबकि एक जख्मी है। यह हादसा सोमवार सुबह सात बजे हुआ जब एक कार पहाड़ी से टकरा गई। कार सवार तीन लोग दत्तनगर से नारकण्डा की तरफ़ जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक यह हादसा बेरा खड्ड के पास हुआ है, जहां कार एक मोड़ से गुजर रही थी।

जानकारी अनुसार हादसे का शिकार हुई कार (HP20G -1010) तेज गति से जा रही थी। इस दौरान अचानक चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार पहाड़ी की तरफ बड़े पत्थरों से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।