रामपुर के छालटा में नाबालिग किडनैप; जंगल में की अश्लील हरकतें……

Spread the love
               

पुलिस थाना रामपुर में आज एक नेपाली मूल के व्यक्ति द्वारा एक नाबालिग लड़की को किडनैप कर उसके साथ अश्लील हरकतें करने तथा बलात्कार करने क़े प्रयास का मामला दर्ज हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार इस क्षेत्र के पिछड़े इलाका काशापाट क्षेत्र के छालटा गांव की एक महिला ने पुलिस में दर्ज करवाई थी 28 मार्च को दोपहर लगभग 3:30 पर उसकी नाबालिग बेटी अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी।

इस दौरान नेपाली बहादुर उसकी बेटी का अपहरण कर बनेला जंगल की ओर ले गया, जहां पर उसकी बेटी से छेड़छाड़ अश्लील हरकतें की और उसके साथ बलात्कार करने की कोशिश की। रामपुर पुलिस थाना में महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।