राज्यसभा की एक सीट के लिए 100 फीसदी मतदान, हेलीकॉप्टर से पहुंचे चिंतपूर्णी के विधायक

Spread the love

शिमला में राज्यसभा की एक सीट के लिए वोटिंग प्रक्रिया 68वें विधायक के वोट डालने के साथ ही पूरी हो गई है। दोपहर 12 बजे तक 68 में से 67 विधायकों की वोटिंग प्रक्रिया मुकम्मल हो चुकी थी, मात्र एक वोट बाकी था। कांग्रेस के चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुदर्शन बबलू वोट देने नहीं पहुंच सके थे। लेकिन 1ः00 बजे से पूर्व शेष एक विधायक भी अपने मत का इस्तेमाल करने राजधानी पहुंच गए। विधायक को हेलीकॉप्टर द्वारा शिमला पहुंचाया गया।

बता दें कि चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन बबलू की सोमवार को अचानक तबीयत खराब हो गई थी, जिसके चलते उन्हें अंब अस्पताल ले जाया गया। जहां से डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पंजाब के होशियारपुर रैफर कर दिया था।