राजीव कुमार को निदेशक सूचना एवं जन संपर्क (आईपीआर) का अतिरिक्त जिम्मा

Spread the love

राज्य सरकार ने एचएएस अधिकारी एवं मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान निजी सचिव राजीव कुमार को निदेशक सूचना एवं जन संपर्क (आईपीआर) का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा है। उनके पास सचिव एवं सीईओ हिमाचल प्रदेश बिल्डिंग एंड अंडर कंस्ट्रक्शन वर्कर वैल्फेयर बोर्ड शिमला व जीएम एचपी मेडिकल सर्विस कॉर्पोरेशन लिमिटेड शिमला का अतिरिक्त दायित्व भी रहेगा। इससे पहले भी राजीव कुमार के पास निदेशक आईपीआर का अतिरिक्त जिम्मा था लेकिन आरती गुप्ता को निदेशक पद पर पदोन्नति देने के कारण उनको भारमुक्त कर दिया गया था। अब आरती गुप्ता की सेवानिवृत्ति के बाद राजीव कुमार को फिर से यह दायित्व सौंपा गया है। राज्य सरकार की तरफ से इस आशय संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई है।