सोलन- दिनांक 26-03-2022 को राजकीय महाविद्यालय सोलन के परिसर में भूतपूर्व छात्र संघ (OSA)की बैठक का आयोजन हुआ इस बैठक में राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. नीलम कौशिक ने सभी भूतपूर्व छात्रों का स्वागत किया तथा महाविद्यालय में हो रहे विभिन्न गतिविधियों तथा विकासात्मक कार्यों से उन्हें अवगत करवाया।
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य भूतपूर्व छात्र संघ की नई इकाई का गठन तथा कोविड-19 के कारण आई शैक्षणिक समस्याओं पर चर्चा करना भी रहा। भूतपूर्व छात्र संघ (OSA) सदा ही राजकीय महाविद्यालय सोलन का एक अभिन्न अंग है और वर्तमान छात्रों का मार्गदर्शन करने में हमेशा तत्पर रहता है।
इस बैठक में भूतपूर्व छात्र संघ(OSA) के लगभग 15 सदस्यों ने भाग लिया और 10 अप्रैल ,2022 को राजकीय महाविद्यालय सोलन के सभागार में दोपहर 3:00 बजे नई इकाई के गठन और अन्य आगामी योजनाओं के लिए नई इकाई बनने के बाद कार्य करने का संयुक्त रूप से फैसला लिया।