राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 17 मार्च, 2022 को जिला न्यायालय परिसर सोलन में रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोलन की सचिव अंशु चैधरी ने आज यहां दी। उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर प्रातः 11.00 बजे आरम्भ होगा। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में शिविर में उपस्थित होने की अपील की है। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोलन के दूरभाष नम्बर 01792-220713 पर सम्पर्क किया जा सकता है।